पर्यटन

तिब्बत में दो दलों के 113 सदस्य कर रहे हैं कैलास की परिक्रमा

पिथौरागढ़ : कैलास मानसरोवर यात्रा में इस समय पांच दल मार्ग पर हैं जिनमें से दो तिब्बत में हैं। दो दल भारत के पैदल पड़ावों में हैं। एक दल परिक्रमा पूरी कर वापस लौट रहा है।

यात्रा का 11वां दल तिब्बत में कैलास मानसरोवर परिक्रमा के दौरान कुफू में है। इस दल में कुल 57 यात्री शामिल हैं जिनमें 44 पुरुष और 13 महिलाएं हैं। 12वां दल भी परिक्रमा पथ पर तिब्बत के दारचिन में है। इस दल में 45 पुरुष व 11 महिलाएं हैं। 13वां दल भारत के गुंजी पड़ाव में है जहां यात्रियों का शनिवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी यात्री फिट हैं।

इस दल में 37 पुरु ष व नौ महिलाएं। 14वां दल शनिवार को आधार शिविर धारचूला पहुंचा। इस दल में 43 पुरु ष और 11 महिलाएं  हैं। दसवां दल कैलास मानसरोवर की परिक्रमा पूरी कर शनिवार को आधार शिविर लौटने के बाद पिथौरागढ़ को आ रहा  है। यह दल रविवार को दिल्ली रवाना होगा।

Related Articles

Back to top button