अपराध

नशे की लत पूरी करने को चार युवक बने नशा तस्कर

देहरादून : नशे की लत पूरी करने के लिए नशा तस्कर बने चार युवकों को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक निजी दूरसंचार कंपनी में काम करता है, जबकि अन्य तीन दून के प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र हैं। आरोपियों में से एक छात्र जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक देर रात प्रेमनगर बाजार में चार युवक नशे की हालत में मिले। पुलिस कर्मियों ने युवकों की तलाशी ली तो उनके पास कई पुड़ियों में स्मैक मिली।

थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि युवकों की पहचान प्रकाश पंत (23) पुत्र ग्राम बालावाला रायपुर मूल निवासी भकियासैण रानीखेत, रिकी (20) पुत्र वेदपाल सिंह निवासी हॉस्पिटल फ्लैट्स सुद्धोवाला (मूल निवासी बड़ी ब्राह्मना थाना विष्ना जम्मू-कश्मीर), बृजेश सिंह बोरा (21) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी हॉस्पिटल फ्लैट्स सुद्धोवाला (मूल निवासी ग्राम सिल्ली थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर) और नीरज (20) पुत्र प्रेम सिंह निवासी हॉस्पिटल फ्लैट्स सुद्धोवाला (मूल निवासी ग्राम सिटोली थाना बैजनाथ बागेश्वर) के रूप में हुई है।

प्रकाश एक निजी दूरसंचार कंपनी में काम करता है, जबकि रिकी, बृजेश और नीरज क्षेत्र छात्र हैं। पूछताछ में पता चला कि इन सभी को सात-आठ माह पहले नशे की लत लगी थी। इसके बाद ये खुद नशा तस्कर बन गए। यह सभी अपने आसपास के छात्रों को मादक पदार्थों की सप्लाई करते थे। चारों के पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इन सभी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल पता लगाया जा रहा है कि इन्हें कौन स्मैक की सप्लाई करता था।

Related Articles

Back to top button