खेल
नितेश के शतक से देहरादून ब्ल्यू की क्रिकेट में शानदार जीत
देहरादून : यूसीए अंडर-19 इंटर सिटी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैंपियनशिप में देहरादून ब्ल्यू ने नितेश राणा के शानदार शतक की बदौलत मसूरी को 241 रन से करारी शिकस्त दी।
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में चल रही प्रतियोगिता में देहरादून ब्ल्यू व मसूरी के बीच मैच खेला गया। देहरादून ब्ल्यू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 301 रन बनाए।
नितेश राणा ने शानदार 116 रन की पारी खेली। शुभल ने 95 व अखिल ने 30 रन का योगदान दिया। मसूरी के लिए राहुल तोमर ने पांच विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मसूरी की टीम 10 ओवर में मात्र 60 रन पर ढ़ेर हो गई। कैलाश ने सर्वाधिक 16 रन का योगदान दिया। देहरादून ब्ल्यू के लिए शाश्वत ने पांच व आदित्य ने चार विकेट झटके।