अपराध
फोन पर दो घंटे बात करता रहा युवक, फिर ट्रेन के आगे कूदा
हरिद्वार : लंढौरा में एक युवक करीब दो घंटे से फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान ट्रेन आने पर उसे लोगों ने शोर मचाकर आगाह किया, लेकिन तभी उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
मृतक युवक उस्मान नगला खुर्द निवासी इस्लाम का बेटा है। बताया जा रहा है कि उस्मान सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था। इस दौरान वो लगातार फोन पर बात कर रहा था।
इस बीच जब चेन्नर्इ एक्सप्रेस आई तो उसे देखकर लोगों ने आगाह भी किया। लोग उसे रोक पाते कि अचानक वह रेलवे ट्रैक पर कूद गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।