बागी पार्ट 2 का पोस्टर हुआ रिलीज
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की 2016 में रिलीज हुई फिल्म बागी के दूसरे पार्ट का टीजर पोस्टर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का यह पहला टीजर पोस्टर है जिसमें आपको सिर्फ टाइगर श्रॉफ की पीठ नजर आएगी। टाइगर श्रॉफ के हेयर कट से लेकर से लेकर उनके ओवरऑल लुक पर एक्सपेरिमेंट किया गया है। टाइगर काफी मस्कुलर लुक और लार्ज साइज में दिख रहे हैं। वह एक हैलिकॉप्टर के पंखे के नजदीक खड़े नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में एक गन भी है। जाहिर है उन्होंने अपनी फिल्म की इस दूसरी कड़ी के लिए खासी मेहनत की है। अहमद खान के निर्देशन और नाडियावाला ग्रान्डसन एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म का टीजर पोस्टर काफी दमदार है। पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गयी है। यह फिल्म 27 अप्रैल 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हाथ पर एक लाल रंग का कपड़ा और घुटनों पर काला कपड़ा बांधे खड़े टाइगर ऐसा लगता है कि किसी वॉर सीन पर खड़े हैं। फिल्म को पंच लाइन दी गई है, रेबेल फॉर लव। इस पोस्टर को टीम टाइगर श्रॉफ नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा- और अभी तो हमने स्टार्ट किया है। पोस्टर के साथ एक और तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह पोस्टर रिलीज होने के कुछ देर बाद ही फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी। फिल्म के पिछले पार्ट के बारे में बता दें कि वह पार्ट तेलुगू फिल्म वर्षम पर आधारित था। वर्षम में बाहुबली स्टार प्रभास और तृषा कृष्णन ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म के कामयाब होने की एक वजह यह भी थी कि इसमें दक्षिण भारत की मशहूर कलरीपायट्टू कला का प्रदर्शन किया गया था।