बुरा बनकर प्रियंका चोपड़ा लेती है मजे, जानें कैसे
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा यानि अपनी पीगी चोप्स को बुरा बनने का अपना मजा आने लगा है.
भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि बुरा बनने का अपना मजा है.वह अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में नकारात्मक किरदार में नजर आएंगी।
प्रियंका ने बुधवार को ट्विटर के जरिए ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन, एलेक्जेंड्रा दद्दारियो, केली रोरबाक और जॉन बास के साथ अपनी तस्वीर साझा की।
अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ लिखा, “बुरा बनने में बहुत मजा आता है! ‘बेवॉच’ के कलाकार सिनेमाकॉन 2017 विक्टोरिया लीड्स में.. ‘बेवॉच’ ..द रॉक, जैक एफ्रॉन, एलेक्जेंड्रा दद्दारियो, केली रोरबाक और जॉन बास।”
प्रियंका ने जॉनसन और एफ्रॉन के साथ भी अपनी तस्वीर साझा की.उन्होंने दोनों के साथ को मजेदार बताया।
यह फिल्म 1990 के दशक की लोकप्रिय टीवी श्रृंखला ‘बेवॉच’ पर आधारित है.फिल्म मई में सिनोमाघरों में प्रदर्शित होगी।