अपराध

भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, घुसपैठ की फिराक में आईएस आतंकी

दहशत फैलाने के लिए नेपाल के रास्ते साधु के रूप में आईएस आतंकियों की भारत में घुसपैठ की कोशिश की सूचना से उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड से लगी नेपाल सीमा पर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। बार्डर के साथ ही मां पूर्णागिरि धाम में तैनात सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। बार्डर पर गश्त बढ़ा दी गई है, वहीं दोनों देशों के बीच आवाजाही करने वाले संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है।सूचना है कि आईएस आतंकवादी संगठन का एक गिरोह नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश में घुसपैठ कर धार्मिक स्थलों पर हमला करने की फिराक में है। यह खुफिया इनपुट मिलने के बाद जहां नेपाल सीमा से लगी उत्तर प्रदेश की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है, वहीं उत्तराखंड से लगी सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है।

Related Articles

Back to top button