अपराध

महिला ने दिखाई हिम्मत, लुटेरे से वापस छीनी चेन

विकासनगर, देहरादून : विकासनगर नगर पालिका कार्यालय के पास एसबीआइ वाली गली में बाइक सवार लुटेरे ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। लेकिन, महिला हिम्मत दिखाते हुए लुटेरे के हाथ पर झपट पड़ी, जिससे लुटेरे के हाथ से चेन छूटकर नीचे गिर गई। महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे चेन लुटेरे फरार हो गए। मौके पर पहुंची बाजार पुलिस ने लुटेरे का हुलिया पता कर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया।

बॉबी थापा पत्नी सितेश थापा निवासी लक्ष्मणपुर बच्चे को ट्यूशन छोड़ने जा रही थी। एसबीआइ वाली गली में पहुंचने पर पीछे से तेज गति से आते बाइक सवार लुटेरे ने महिला के गले से चेन झपट ली।

इसके तुरंत बाद महिला लुटेरे के हाथ पर झपट पड़ी। इससे चेन छूटकर नीचे गिर गई, जिसके बाद महिला ने चेन उठाकर शोर मचाना शुरू कर दिया।

सूचना पर चौकी इंचार्ज नीलाभ खाली मौके पर पहुंचे और महिला से घटना की जानकारी ली। चौकी इंचार्ज के अनुसार सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से लुटेरे के बारे में सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button