उत्तराखंड समाचार
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के शासकीय प्रवक्ता/मंत्री मदन कौशिक ने दून अस्पताल का निरीक्षण कर
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के शासकीय प्रवक्ता/मंत्री मदन कौशिक ने दून अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हाल पूछा एवं मरीजों की मांग एवं सुविधा को देखते हुए सी0एम0एस0 को सुधार के आवश्यक निर्देश दिये। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय द्वारा स्टील बेंच डोनेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री के पिछले दिनों दून अस्पताल निरीक्षण के दौरान मरीज एवं तीमारदार फर्श पर बैठे मिले थे, इसको दृष्टिगत रखते हुए मरीजों के लिए मुख्यमंत्री ने बेंच कुर्सी की व्यवस्था का निर्देश दिया था। इस क्रम में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय की तरफ से 15 स्टील की बेंच दून अस्पताल को दान में दी गई। इस अवसर शासकीय प्रवक्ता/मंत्री ने कहा कि प्राईवेट संस्थाओं को जनहित की दृष्टि से समाजिक क्षेत्रों में आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर डाॅ0के0के0टम्टा, डाॅ0 केसी0पन्त, निदेशक ग्राफिक एरा विश्विद्यालय डाॅ0 सुभाष गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डी0एस0रावत एवं बी0एस0नेगी इत्यादि मौजूद थे।