मेरठ में सटोरिये बेखौफ, सिपाही और होमगार्ड को बंधक बनाकर पीटा
मेरठ लालकुर्ती के घोसी-बकरी मोहल्ले में सटोरियों ने पुलिस को बंधक बनाकर हमला कर दिया। थाने से फोर्स बुलाने के बाद सिपाही और होमगार्ड को बंधक मुक्त कराया गया। साथ ही सटोरिये भूरा को भी गिरफ्तार कर लिया। सूचना के बाद फैंटम पर तैनात सिपाही होमगार्ड के साथ मौके पर पहुंच गया था।
लालकुर्ती के घोसी-बकरी मोहल्ले से सूचना मिली कि भूरा सट्टा खेल रहा है। तत्काल पुलिस की फैंटम पर तैनात सिपाही रवि और होमगार्ड पवन मौके पर पहुंच गए। होमगार्ड ने भूरा को पकड़ लिया। भूरा को फैंटम पर बैठाकर थाने लाने लगे। तभी भूरा के परिवार ने पुलिस को घेर लिया। रवि और पवन को बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी।
रवि की वर्दी तक नोंच डाली। सूचना के बाद लालकुर्ती थाने से फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस के बड़ी संख्या में पहुंचने के बाद रवि और पवन को भीड़ ने छोड़ दिया। उसके बाद पुलिस आरोपी भूरा को कब्जे में लेकर थाने ले आई।