उत्तराखंड समाचार
राफ्टिंग कंपनी का संचालक गंगा की लहरों में डूबा, मौत………
ऋषिकेश : मुनिकीरेती स्थित शिवानंद घाट पर एक राफ्टिंग कंपनी का संचालक गंगा की लहरों में डूब गया। जब तक उसे बाहर निकाला, तब तक वह दम तोड़ चुका था।
धर्मपाल सिंह (26 वर्ष) पुत्र जगमोहन सिंह निवासी ग्राम शिवपुरी दोपहर करीब 12:30 बजे शिवानंद घाट पर गया था। इसी बीच वह गंगा में गिर गया और बहने लगा।
आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस बीच पुलिस मौके पर पहुची और युवक को तलाश किया। कुछ ही देर में उसे गंगा से निकालकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मृतक के चचेरे भाई चंद्रपाल ने बताया कि धर्मपाल को दौरे पड़ने की शिकायत थी। वह मुनि की रेती में राफ्टिंग कंपनी का संचालन करता था।