वाइपीएस मोहाली, वेल्हम ब्वॉयज व आरआइएमसी जीते हॉकी मुकाबले
देहरादून, [जेएनएन]: 13वें एस कंधारी मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में वाइपीएस मोहाली, आरआइएमसी, वेल्हम ब्वॉयज स्कूल व पीपीएस नाभा ने अपने-अपने मैच जीते।
वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में वाइपीएस मोहाली व वाइनबर्ग एलन स्कूल के बीच पहला मैच खेला गया। 18वें मिनट में मोहाली के फारवर्ड उदय ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 22वें मिनट में मगनप्रीत ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया।
41वें मिनट में मगनप्रीत व 43वें मिनट में अर्शदीप ने गोल दागकर मोहाली को 4-0 की मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 55वें मिनट में वाइनबर्ग एलन के हितेश ने गोल दागकर स्कोर 4-1 कर दिया। 57वें मिनट में मगनप्रीत ने गोल दाग हैट्रिक पूरी करते हुए वाइपीएस मोहाली को 5-1 से जीत दिला दी।
दूसरा मैच आरआइएमसी व ओक ग्रोव स्कूल के बीच खेला गया। खेल के पांचवें मिनट में ही आरआइएमसी के फारवर्ड आदित्य ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 35वें मिनट में पंकज व 40वें मिनट में अनस ने गोल दागकर ओक ग्रोव स्कूल को 2-1 से आगे कर दिया।
48वें व 51वें मिनट में आरआइएमसी के आर्यन ने गोल दाग टीम को 3-2 से निर्णायक बढ़त दिला दी। तीसरे मैच में वेल्हम ब्वॉयज स्कूल ने सेंट जॉर्जेस कॉलेज मसूरी को 9-0 से रौंदा। वेल्हम ब्वॉयज के लिए बिस्तृत ने 20वें व 22वें, सैय्यद ने 28वें, 37वें व 45वें, जतिन ने 47वें, प्रियम ने 55वें, अनमोल ने 56वें व वयम ने 59वें मिनट में गोल दागा।
चौथे मैच में पीपीएस नाभा ने दून स्कूल को 5-2 से हराया। नाभा के लिए हरमन ने 21वें, विभांशु ने 24वें, 38वें व 41वें और ममीत ने 43वें मिनट में गोल किया। जबकि दून स्कूल के लिए उदयवीर ने 11वें और इशान ने 58वें मिनट में गोल दागा।