खेल

वाइपीएस मोहाली, वेल्हम ब्वॉयज व आरआइएमसी जीते हॉकी मुकाबले

देहरादून, [जेएनएन]: 13वें एस कंधारी मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में वाइपीएस मोहाली, आरआइएमसी, वेल्हम ब्वॉयज स्कूल व पीपीएस नाभा ने अपने-अपने मैच जीते।

वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में वाइपीएस मोहाली व वाइनबर्ग एलन स्कूल के बीच पहला मैच खेला गया। 18वें मिनट में मोहाली के फारवर्ड उदय ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 22वें मिनट में मगनप्रीत ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया।

41वें मिनट में मगनप्रीत व 43वें मिनट में अर्शदीप ने गोल दागकर मोहाली को 4-0 की मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 55वें मिनट में वाइनबर्ग एलन के हितेश ने गोल दागकर स्कोर 4-1 कर दिया। 57वें मिनट में मगनप्रीत ने गोल दाग हैट्रिक पूरी करते हुए वाइपीएस मोहाली को 5-1 से जीत दिला दी।

दूसरा मैच आरआइएमसी व ओक ग्रोव स्कूल के बीच खेला गया। खेल के पांचवें मिनट में ही आरआइएमसी के फारवर्ड आदित्य ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 35वें मिनट में पंकज व 40वें मिनट में अनस ने गोल दागकर ओक ग्रोव स्कूल को 2-1 से आगे कर दिया।

48वें व 51वें मिनट में आरआइएमसी के आर्यन ने गोल दाग टीम को 3-2 से निर्णायक बढ़त दिला दी। तीसरे मैच में वेल्हम ब्वॉयज स्कूल ने सेंट जॉर्जेस कॉलेज मसूरी को 9-0 से रौंदा। वेल्हम ब्वॉयज के लिए बिस्तृत ने 20वें व 22वें, सैय्यद ने 28वें, 37वें व 45वें, जतिन ने 47वें, प्रियम ने 55वें, अनमोल ने 56वें व वयम ने 59वें मिनट में गोल दागा।

चौथे मैच में पीपीएस नाभा ने दून स्कूल को 5-2 से हराया। नाभा के लिए हरमन ने 21वें, विभांशु ने 24वें, 38वें व 41वें और ममीत ने 43वें मिनट में गोल किया। जबकि दून स्कूल के लिए उदयवीर ने 11वें और इशान ने 58वें मिनट में गोल दागा।

 

Related Articles

Back to top button