उत्तराखंड समाचार

अवैध प्ला¨टग के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

विकासनगर: सेलाकुई व आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से हो रहे अवैध अतिक्रमण व प्ला¨टग के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने अतिक्रमण के गोरखधंधे पर रोक लगाने की मांग की है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव गगन अठवाल ने कहा कि सेलाकुई व आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन की शह पर ही अतिक्रमण हो रहा है। भूमाफिया यहां ग्राम समाज की जमीन को खुर्द बुर्द करने में लगा हुआ है। हैरत की बात यह है कि राज्य गठन के बाद से ही जारी अतिक्रमण के गोरखधंधे पर रोक लगाने की कोशिश नहीं की जा रही है।

कहा कि ग्राम पंचायत झाझरा, बंशीवाला में भू माफिया ने जमीन को खुर्दबुर्द कर अवैध प्ला¨टग शुरू कर दी है। सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र व देहरादून से नजदीक होने के चलते यहां तेजी से बढ़ रही बसावट का भू माफिया अपने हित में लाभ उठा रहा है। जबकि प्रशासन मौन साधे बैठा है। झाझरा व बंशीवाला में जिस जमीन पर अवैध प्ला¨टग की जा रही है उसका रेरा के तहत पंजीकरण नहीं कराया गया है, जबकि एमडीडीए व साडा द्वारा भी स्वीकृति नहीं ली गई है। कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी पंचायतों में भू माफिया लंबे अरसे से सरकारी जमीनों को खुर्दबुर्द करने में लगा हुआ है। ऐसा नहीं कि स्थानीय प्रशासन को भू माफिया के कारनामों की जानकारी नहीं हैं। बल्कि यहां प्रशासन की शह पर ही सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर भू माफिया पर शिकंजा कसने व सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में कुंवर ¨सह हलदिया, हरेंद्र ¨सह बिष्ट, विशन ¨सह मोंगा, खूबचंद, दिलशाद, मनोज कुमार, एंथोनी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button