देश-विदेश

ईडीएमसी के कई पार्षद हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के कम से कम पांच वार्ड के पार्षदों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल में बुधवार को कोविड-19 की पुष्टि हुई थी और वह होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में वर्तमान में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। वायरस का यह नया स्वरूप बेहद संक्रामक है।  सूत्रों के मुताबिक अब तक ईडीएमसी के पांच पार्षदों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। महापौर अग्रवाल ने कहा कि यह संख्या थोड़ी अधिक हो सकती है, क्योंकि कई अन्य पार्षदों ने भी बीमार होने या संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण होने की सूचना दी है। महापौर ने कहा कि एक पार्षद या जनता से जुड़ाव रखने वाले किसी अन्य व्यक्ति के रूप में हम उन लोगों के लिए जिम्मेदार हैं जिन्होंने हमें चुना है और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में यदि कोई पार्षद संक्रमित होता है, तो उसे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के हित में यह जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए। इनमें वो लोग भी शामिल हैं जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हों।  नेताओं, मंत्रियों सहित जनता से जुड़ाव रखने वाली ऐसी कई हस्तियां पिछले कुछ दिनों में संक्रमित हुई हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चार जनवरी को ट्वीट किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी और देश में बड़े पैमाने पर महामारी की संभावित तीसरी लहर की आशंका है। उधर, मेयर अग्रवाल ने बुधवार ने बताया कि दो दिन पहले मुझे हल्का बुखार और गले में खराश थी। चूंकि, मुझमें कुछ लक्षण थे, इसलिए मैंने कल जांच कराने का फैसला किया और मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।  उन्होंने कहा कि मैंने खुद को पृथक कर लिया है और अपनी हालत के कारण बजट पर चर्चा करने के लिए आज ईडीएमसी सदन के विशेष सत्र में शामिल नहीं हो पाया। अग्रवाल ने कहा कि अपनी स्थिति की निगरानी के लिए उन्होंने डॉक्टर से परामर्श किया है।

Related Articles

Back to top button