उत्तराखंड समाचार

कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद हरिद्वार में लगा गंदगी का अंबार, ADM ने खुद की सफाई

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद शहर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एडीएम ने विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों की सहायता से शहर को साफ करने का बीड़ा उठा लिया है। नगर आयुक्त ने खुद झाड़ू उठाकर शहर की सड़कों को साफ किया।

नगर आयुक्त ललित नारायण मिश्रा का कहना है कि दिन रात अभियान चलाकर सफाई की जा रही है। इस सफाई अभियान को ‘हर गंगे’ का नाम दिया गया है। 32 स्वयं सेवी संस्थाएं नगर निगम की टीम के साथ जुटी हुई है और हरिद्वार को स्वच्छ बनाने में योगदान दे रही है। काफी हद तक सफाई का काम किया जा चुका है और जल्दी ही सारा कूड़ा साफ कर दिया जाएगा।

बता दें कि, हरिद्वार में 10 दिनों से चल रही कांवड़ यात्रा का समापन हो गया, लेकिन कांवड़ के दौरान गंगा के घाटों पर एनजीटी के आदेशों की खुलकर धज्जियां उड़ी। कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगाजल भरने यहां पहुंचे और घाटों पर जमकर गंदगी फैलाई।

Related Articles

Back to top button