उत्तर प्रदेश

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चिकित्सालयों का जाना हाल,

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटवां माफी व इलिया का औचक निरीक्षण किया। कटवां माफी में कई कर्मचारी बगैर छुट्टी लिए लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए। वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर सफाई की स्थिति बेहद खराब रही। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी निलेश मालवीय की क्लास लगाई और चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध न रहने पर नाराजगी जताई।

ग्रामीणों की लगातार मिल रही शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दोपहर में स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। फार्मासिस्ट अखिलेश पांडेय, सुनील सिंह, बीएच डब्ल्यू आरती देवी, इंटर्न सद्दाम हुसैन बगैर छुट्टी लिए ही स्वास्थ्य केंद्र से गायब मिले। अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व वैलनेस सेंटर इलिया पहुंचे जहां चिकित्साधिकारी सहित सभी स्टाप उपस्थित पाए गए।

Related Articles

Back to top button