देश-विदेश

दिल्ली में सोमवार को वीवीआइपी इलाकों समेत कई जगहों पर जल आपूर्ति रहेगी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 27 दिसंबर (सोमवार) को जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसकी जानकारी दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने दी है। जल बोर्ड ने बताया कि भूमिगत जलाशयों व बूस्टर पंपों की सफाई के कार्य के कारण सोमवार को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के कई वीवीआइपी इलाकों सहित दिल्ली में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

जल बोर्ड के अनुसार, सत्या निकेतन, नेहरू अपार्टमेंट, मयूर विहार फेज एक के पाकेट चार, मयूर विहार फेज दो के कई इलाकों, विनय मार्ग, सरोजनी नगर, लक्ष्मी बाई नगर, नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी, तीन मूर्ति, शांति पथ, सफदरजंग व रेस कोर्स सहित आसपास के इलाकों में पानी आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसकी वजह से इन इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों पर असर पड़ सकता है।

इन इलाकों में भी प्रभावित रहेगी पानी की आपूर्ति

  • कालका जी इलाके में डीडीए के एलआइजी फ्लैट (LIG DDA flats in Kalkaji)
  • पंचशील एन्क्लेव (Panchsheel Enclave)
  • मयूर विहार फेस-II (Mayur Vihar Phase II)
  • अकबर रोड (Akbar Road)
  • सरोजनी नगर (Sarojini Nagar)
  • अशोका होटल (Ashoka Hotel)
  • शांति पथ (Shanti Path)
  • सफदरजंग (Safdarjung)
  • रेस कोर्स (Race Course)
  • सुजान सिंह पार्क (Sujan Singh Park)
  • संसद पुस्तकालय परिसर (Parliament Library premises)

जल बोर्ड ने सलाह दी है कि उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार पानी भरकर रख सकते हैं। पानी की किल्लत होने पर जल बोर्ड के काल सेंटर 1916 पर काल कर के पानी के टैंकर मंगाए जा सकते हैं। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

इससे पहले मंडावली स्थित यूजीआर और बूस्टर पंप की सफाई के चलते पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में 24 और 25 दिसंबर तक पानी नहीं आया। जल बोर्ड के मुताबिक पटपड़गंज, ईस्ट व वेस्ट विनोद नगर,गाजीपुर गांव व मयूर विहार फेज-एक में पानी की सप्लाई प्रभावित रही। शुक्रवार व शनिवार दो दिन कुछ इलाकों में पानी नहीं आने से सैकड़ों लोगों पर असर पड़ा।

Related Articles

Back to top button