उत्तर प्रदेश

प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों की समस्याओं के समाधान हेतु जिले स्तर पर एक Whatsapp ग्रुप बनाया जाएगा: उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा

लखनऊ: प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों की समस्याओं के समाधान हेतु जिले स्तर पर  एक Whatsapp ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें जिलाधिकारी के साथ संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिले की समस्त सरकारी, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन एवं सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्य शामिल होंगे।

     प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने आज यहां विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न स्कूलों की प्रबंध समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता   के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का निर्धारण डीएम की अध्यक्षता में संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ  विचार विमर्श करके किया जाएगा जिसमें स्कूलों के प्रधानाचार्य भी शामिल होंगे।

    वार्ता में अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, श्री संजय अग्रवाल, सचिव, माध्यमिक शिक्षा, श्रीमती संध्या तिवारी,  निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, श्री अवध नरेश शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button