उत्तर प्रदेश

प्रदेश सरकार की प्राथमिकता टेल नहीं बल्कि खेत तक पानी पहुंचाना है: धर्मपाल सिंह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों की भावनाओं का समादर करते हुए प्रत्येक विभागीय कार्यों की जानकारी दें। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अवैध कटान करने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करें।

सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह आज मेरठ में विभागीय समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिकारियों यह निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्तमान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता किसान है इसलिए किसानों को किसी भी दशा में सिंचाई की कोई परेशानी न हो। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य पानी टेल तक नहीं अंतिम खेत तक पहुंचाने का है। सिंचाई मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेरठ में स्वीकृत 12 राजकीय नलकूपों को प्रत्येक दशा में दिसम्बर तक संचालित करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button