देश-विदेश

बड़ा साइबर फ्रॉड: भाजपा सांसद की कंपनी के खाते से 10 लाख पार

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और सूर्या कंपनी के मालिक राजू बिस्ता (Raju Bista) के साथ बड़ा साइबर फ्रॉड हो गया है. सांसद का नाम लेकर उनकी कंपनी के खाते से ही 10 लाख रुपये उड़ा लिये गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद और सूर्या कंपनी के मालिक राजू बिस्ता (Raju Bista) के बैंक खाते से 10 लाख रुपये उड़ाये गए हैं. सूर्या कंपनी के सीजीएम को किसी अंजान नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया था. मैसेज में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया था.
साइबर ठग इतने शातिर थे कि उन्होंने वॉट्सऐप पर राजू बिस्ता (Raju Bista) की तस्वीर लगाई हुई थी. इस वजह से सीजीएम को लगा कि 10 लाख रुपये उनके मालिक राजू बिस्ता मांग रहे हैं, इसलिए बिना किसी शक के उन्होंने पैसा ट्रांसफर कर दिया.

Related Articles

Back to top button