उत्तर प्रदेश

बाइक सवार की टक्कर से दो कांवड़िये घायल, कांवड़ियों ने जाम की सड़क

₹268.80

हाफिजगंज में रविवार शाम को बाइक सवार की टक्कर से दो कांवड़िये घायल हो गए। गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क पर कांवड़ रखकर तीन घंटे तक जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस कांवड़ियों को समझा रही थी, इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें हाफिजगंज थाने के इंस्पेक्टर, एसआई व एक भाजपा नेता घायल हो गए। सूचना पर एसपीआरए, सीओ एसडीएम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। अधिकारियों ने कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कांवड़िये आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।रविवार की शाम बकैनिया हरहरपुर मटकली, नवदिया, बमनपुरी, मटकुला, संतोषपुर, कमुआ प्रेमपुर समेत 8 गांवों के कांवड़ियों के जत्थे कछला घाट से जल लेकर गांव लौटे रहे थे। बकैनिया गांव में ग्राम प्रधान इकरार अहमद के घर के सामने से गुजरते समय एक बाइक सवार ने प्रेमपुर गांव के कांवड़ियों के जत्थे में टक्कर मार दी। इससे कांवड़िये योगेंद्र व बुद्धसेन घायल हो गए।

कांवड़ियों का आरोप है कि बाइक सवार युवक ने कांवड़ में लात मारी थी। इस पर कांवड़िये भड़क गए। सूचना पर इंस्पेक्टर हाफिजगंज अजीत प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वे कांवड़ियों को समझा रहे थे, इसी बीच दूसरे समुदाय के लोगों ने छत के ऊपर से कांवड़ियों पर पथराव कर दिया। इसमें इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह, दरोगा ईतेश तोमर व हाफिजगंज गांव के भाजपा नेता अजय वर्मा घायल हो गए। गुस्साए कांवड़ियों ने हाफिजगंज बकैनिया मार्ग पर कांवड़ रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर विधायक नवाबगंज डॉ. एमपी आर्य, एसपीआरए, राजकुमार अग्रवाल, एसडीएम राजीव कुमार शुक्ला, सीओ अजय कुमार गौतम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक विधायक और अधिकारी कांवड़ियों को समझाने में जुटे रहे। वहीं कांवड़िया आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे।

Related Articles

Back to top button