उत्तर प्रदेश

कोविड 19 उचित व्यवहार एवं मुफ्त टीकाकरण जागरूकता अभियान का शुभारंभ

क्षेत्रीय लोकसंपर्क, ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, वाराणसी द्वारा जनचेतना रथ, बैनर, पोस्टर, स्टीकर, पम्पलेट, माइकिंग , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, लोक संगीत आदि के माध्यम से  जौनपुर जनपद में  चलाये जा रहे कोविड 19 उचित व्यवहार एवं मुफ्त टीकाकरण जागरूकता  अभियान  का शुभारंभ सीएचसी रेहटी,जलालपुर, जौनपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ गौरव सिंह ने हरी झंडी दिखा कर  किया।

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भारत सरकार द्वारा निःशुल्क कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जा रही है, सभी लोग टीका लगवाये और कोविड संक्रमण से बचाव के उपाय अपनायें, लापरवाही बिल्कुल न करें।तीन दिवसीय प्रचार अभियान के तहत आज पीएचसी, जलालपुर , सीएचसी, नेहरु नगर, ,जलालपुरबाजार, सिरकोनी बाजार, ग्राम,बहरीपुर,, केशवपुर,बदलपुर ,राजेपुर तिमुहानी, सेहमलपुर, राजेपुर आदि स्थानों पर माइकिंग, पोस्टर, स्टीकर आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया गया।  23 और 24 जुलाई को मंडी समिति हाट स्थल, राजेपुर द्वितीय में सांस्कृतिक कार्यक्रम औऱ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया जायेगा। राजेपुर के ग्राम प्रधान अनिल सरोज, शिवमूरत, सरोज आदि ने अपने ग्राम में जनचेतना रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, वाराणसी, डॉ लालजी ने किया ।

Related Articles

Back to top button