देश-विदेश

मुंडका इलाके में चौकीदार को बंधक बना लूटा, बदले की कार्यवाही में आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम न्यूज़: बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में पिछले ही हफ्ते चौकीदार के हाथ पैर बांधकर उसके साथ लूटपाट के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। वारदात को बदले की भावना से किया गया था। पुलिस ने आरोपित को 17 सौ किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दबोचा। आरोपित की पहचान उमा कांत (22) के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से पांच हजार रुपये व दस्तावेज बरामद किये हैं। पुलिस आरोपित के फरार साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है। डीसीपी समीर शर्मा ने शनिवार को बताया कि बीते पांच मार्च को मुंडका पुलिस को रोज गार्डन, घेवरा मोड़ पर एक चौकीदार के साथ लूटपाट होने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। शिकायतकर्ता हरी लाल ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से रोज गार्डन में चौकीदार के रूप में काम कर रहा है। चार मार्च की रात दस बजे जब वह सोने जा रहा था, तभी अचानक दो लड़के उसके कमरे में घुसे, उसके साथ मारपीट की और उसके दोनों हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उसका मोबाइल फोन, नकदी और अन्य दस्तावेज लूटकर भाग गए।
पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसीपी महेन्द्र कुमार मीणा की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने वारदात के रूट पर लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल और आसपास के इलाके के संदिग्धों से पूछताछ कर वहां के बदमाशों की लिस्ट तैयार की। इसके अलावा रोज गार्डन के पूर्व व वर्तमान कर्मचारियों की लिस्ट बनाकर उनके बारे में जानने की कोशिश की। जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता ने मालिक को कुछ कर्मचारियों को ठीक से काम नहीं करने के बारे में शिकायत की थी। जिसमें उमाकांत,मनीष पटेल और प्रियागराज थे। वारदात के ठीक बाद ही प्रियागराज यूपी चला गया था। उमाकांत के बारे में पता करके उसको उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित उमाकांत से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने दोस्त मनीष पटेल (दोनों यूपी के एक ही गांव के रहने वाले) के साथ रोज गार्डन में काम करता था। कुछ दिनों पहले उनका हरी लाल (शिकायतकर्ता) के साथ विवाद हुआ था। इस वजह से हरी ने उनके बारे में मालिक से शिकायत की और उन दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया। बदला लेने के लिए वे उसे सबक सिखाना चाहते थे। इसलिए, वे दोनों हरी लाल के साथ मारपीट और लूटपाट की और यूपी में अपने पैतृक गांव भाग गए।

Related Articles

Back to top button