उत्तराखंड समाचार

बर्फबारी-बारिश से श्रीनगर हवाई अड्डे से 12 उड़ानें रद,श्रीनगर-जम्मु राज्य मार्ग यातायात के लिए बंद

जम्मु-कश्मीर।बर्फबारी-बारिश से श्रीनगर हवाई अड्डे से 12 उड़ानें रद,श्रीनगर-जम्मु राज्य मार्ग यातायात के लिए बंद।केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बीती रात से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से जगह-जगह भू-स्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। कश्मीर संभाग में भारी बर्फबारी के कारण बनिहाल से काजीकुंड ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है। इसके अलावा श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 12 उड़ानें को रद कर दिया गया है। श्रीनगर शहर में पांच इंच तक बर्फबारी हो चुकी है जबकि शोपियां और टंगमार्ग में एक-एक फुट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है।जानकारी के अनुसार, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह बर्फबारी और बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है। ऊधमपुर से बनिहाल तक बीती रात से बारिश जारी है। इस वजह से कैफेटेरिया मोड़, मरोग और पंथियाल इलाकों में जगह-जगह पहाड़ों से चट्टानें खिसककर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गई है। इस वजह से दोनों ओर से ट्रैफिक को रोक दिया गया है।बनिहाल स्थित नवयुग टनल और जवाहर टनल में भारी बर्फबारी के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ी चट्टानें और बर्फ को हटाने का काम जारी है। बर्फबारी के कारण श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कश्मीर यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है। श्रीनगर में भारी बर्फबारी के कारण 12 उड़ानों को रद कर दिया गया है।ये हैं रद होने वाली उड़ानों का ब्यौरा 6ई-5076/5079,6ई-2363/2364,जी8-266/267जी8-357/358एआइ-3425/3426जी8-357/358युके-611/612एसजी-8374/एसजी-8475जी8-191/193जी8- 911/913एसजी-161एसजी-945
बर्फबारी: श्रीनगर – 5 इंचहंदवाड़ा – 2 इंचपट्टन – 2-3 इंचकंगन – 5 इंचअनंतनाग – 7 इंचबारामूला – 1 इंचशोपियां – 1 फुटमाछिल – 2 फुटकाजीगुंड – 13-14 इंचटंगमार्ग – 1 फुटअवंतीपोरा – 1 फुटकुलगाम – 7-8 इंच

Related Articles

Back to top button