उत्तर प्रदेश

30 अप्रैल तक बाहर होंगे अवैध अंत:वासी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रावासों में अवैध रूप से रह रहे अंत:वासियों के खिलाफ अभियान जल्द ही अभियान चलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट से हुए आदेश के बाद मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर यह निर्णय लिया गया।

अवैध अंत:वासियों पर कार्रवाई के लिए टीमों का गठन किया जाएगा। उन्हें खदेड़ने की प्रक्रिया में कैंपस से जुड़े 14 एवं ट्रस्ट के पांच छात्रावास शामिल होंगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़े तमाम हॉस्टलों में वर्तमान में लगभग तीन हजार अंत:वासियों के रहने का स्थान है। यहां पर जीएन झा, ताराचंद्र, एनएन झा, डायमंड जुबली, पीसी बनर्जी, सरसुंदर लाल और महिला परिसर सहित 14 हास्टल हैं। इसके अतिरिक्त ट्रस्ट के पांच हास्टल हैं। इसमें हॉलैंड हॉल, केपीयूसी, ¨हदू हॉस्टल, एसडी जैन और मुस्लिम बोर्डिग हाउस है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. आरकेपी सिंह के अनुसार सभी छात्रावासों में अवैध हास्टलरों का कब्जा है। प्रत्येक छात्रावास में अवैध अंत:वासियों की संख्या 30 से 70 के बीच है। जिला प्रशासन के सहयोग से पुरुष एवं महिला छात्रावासों में विधिवत अभियान चलेगा। 30 अप्रैल तक अवैध अंत:वासियों को बाहर कर मई में नए सिरे से छात्रों को कमरों का आवंटन होगा। इसमें अतिरिक्त महिला छात्रावास शामिल हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुलसचिव को निर्देश दिया है कि वह सभी छात्रावासों को अवैध अंत:वासियों से खाली कराकर 30 जून से पुन: आवंटित करे।

 

Related Articles

Back to top button