उत्तर प्रदेश

10568 किसानों को लाभान्वित करते हुए किया गया 6299 लाख रूपये का भुगतान

लखनऊः राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत 1850 रूपये प्रति कुंन्तल की दर से मक्का खरीद करते हुए अब तक 47553.73 मीट्रिक टन खरीद की गयी है। इस योजना से 10568 किसान लाभान्वित हुए हैं। किसानों को करीब   6299.02 लाख रूपये का भुगतान किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 1522.59 मीट्रिक टन मक्का खरीद हुई है।  मक्का खरीद हेतु 110 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिनमें से 107 केन्द्रों में खरीद हुई है। उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत एक लाख मीट्रिक टन मक्का खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जिसके सापेक्ष 47.55 प्रतिशत खरीद हुई है।
मक्का क्रय नीति के अनुसार मक्का खरीद 15 जनवरी, 2021 तक होगी। मक्का की खरीद जनपद अलीगढ़, फिरोजाबाद, कन्नौज, एटा, मैनपुरी, कासगंज, बदायूं, बहराइच, फर्रूखाबाद, इटावा, हरदोई, कानपुर नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, गोण्डा, बलिया, बुलन्दशहर, ललितपुर, श्रावस्ती, देवरिया, सोनभद्र एवं हापुड़ में की जा रही है।

Related Articles

Back to top button