उत्तर प्रदेश

14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 की सभी तैयारियां समय से की जाय

लखनऊ: मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 की तैयारियां की जा रही है। जिसके क्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव द्वारा शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 2024 को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने कहा कि इंदिरागांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता एवं लेजर शो का आयोजन किया जाय। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल तथा जर्नी आफ इलेक्शन थीम पर प्रदर्शनी भी लगायी जाए।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर प्रतीकात्मक संसद भवन का गेट तैयार किया जाए। इसके साथ ही सेल्फी पॉइंट तैयार किया जाय, दिव्यांगजनों की सुविधा को देखकर एक अतिरिक्त सेल्फी पॉइंट तैयार किया जाये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को आकर्षक बनाने के लिए पतंगबाजी और वॉकथॉन तथा प्रभातफेरी का आयोजन किया जाय। इसके अतिरिक्त मतदाता जागरूकता के विभिन्न स्थलों में बैनर तथा होर्डिंग लगाये जाए। कार्यक्रम स्थल में स्कूली बच्चो एवं एनसीसी कैंडिडेट्स को बुलाया जाय।

Related Articles

Back to top button