देश-विदेश

अमित शाह ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए स्थापित गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के कामकाज की समीक्षा की

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के कामकाज की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। यह नियंत्रण कक्ष प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए बनाया गया है।

 गृह मंत्री ने नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों के साथ विभिन्न राज्यों में कोविड-19 महामारी के फैलाव की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की, उनके विचारों से अवगत हुए और उनके द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों की सराहना की। गृह मंत्रालय का नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे काम कर रहा है और न केवल राज्यों, बल्कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के साथ भी मिलकर महामारी से लड़ने के लिए काम कर रहा है।

गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय और श्री जी. किशन रेड्डी के साथ-साथ मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे। बैठक के दौरान ‘सामाजिक दूरी बनाए रखने’ के मानदंडों का सख्ती से पालन किया गया।

Related Articles

Back to top button