खेल

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दिग्गज बल्लेबाज का हाथ टूटा वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श हाथ में नेट अभ्यास के दौरान फ्रैक्चर के कारण आईसीसी विश्व कप से बाहर हो गए हैं, गुरुवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में अभ्यास के दौरान नेट सत्र में पैट कमिंस की गेंद मार्श की कलाई पर लगी थी।

गौरतलब है कि शॉन मार्श को गुरुवार को अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगी थी. ओल्ड ट्रैफर्ड में लगी इस चोट के बाद शॉन मार्श को अपने हाथ की सर्जरी करानी होगी. उनके अलावा ग्लैन मैक्सवेल को भी अभ्यास के दौरान चोट लगी थी, लेकिन वह ठीक हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। उसे अपना अंतिम लीग मैच मैनचेस्टर में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है।

बता दें कि मार्श की जगह शामिल किए गए हैंड्सकोंब ने अब तक ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 21 वनडे खेले, जिसमें उन्‍होंने एक शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं। लैंगर ने कहा, ‘पीटर हैंड्सकोंब अच्‍छे बल्‍लेबाज हैं और उन्‍होंने पिछले कुछ समय में हमारे लिए अच्‍छा प्रदर्शन किया है।’ ऑस्‍ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर चुका है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच जीत कर अंक तालिका में शीर्ष पर रहना चाहेगी।

Related Articles

Back to top button