खेल

बांग्लादेश की घर पर ही हुई दुर्गति, लगातार 3 वनडे में 100 का स्कोर नहीं छू सका

बांग्लादेश क्रिकेट के लिए पिछले सात दिन बेहद निराशाजनक रहे हैं. बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम इन 7 दिनों में लगातार तीसरी बार 100 के भीतर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने बुधवार को तो बांग्लादेश को 90 रन का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया.

बांग्लादेश की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में महज 89 रन पर ढेर हो गई.

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियन महिला टीम के बीच तीसरा वनडे मैच ढाका में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों ने अपनी कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को 26.2 ओवर में समेट दिया.

ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों का कहर ऐसा रहा कि बांग्लादेश की सिर्फ दो बैटर 10 की रनसंख्या को पार कर सकीं. कप्तान निगार सुल्ताना ने 16 और मारुफ अख्तर ने 15 रन बनाए. बांग्लादेश के स्कोरकार्ड में सिर्फ ‘मिस्टर एक्स्ट्रा’ के सामने 20 रन दर्ज थे. यानी उसे जितने रन अतिरिक्त के जरिये मिल गए, उतने कोई बैटर नहीं बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डनर और कमि गार्थ ने 3-3 विकेट झटके. एलिस पेरी और सोफी मॉलिनेक्स को दो-दो विकेट मिले.

ऑस्ट्रेलिया को 90 रन का मामूली लक्ष्य हासिल करने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई. उसने महज 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 93 रन बना लिए. इसके साथ ही उसने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली (33) टॉप स्कोरर रहीं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम इससे पहले बांग्लादेश को पहले वनडे मैच में 95 और दूसरे वनडे मैच में 97 रन पर ऑलआउट कर दिया था. मेहमान टीम ने पहला वनडे 118 रन और दूसरा वनडे 6 विकेट से जीता. इस तरह तीन मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपने नाम कर ली थी. तीसरा वनडे भी जीतकर उसने सीरीज में क्लीन स्वीप किया.

Source News18

Related Articles

Back to top button