उत्तर प्रदेश

भारतरत्न एम० विश्वेश्वरैया जी भारत में टेक्नोलॉजी के ध्वजवाहक थे: स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊः भारत के महान् इंजीनियर भारतरत्न एम० विश्वेश्वरैया जी के 163वें जन्म दिवस के अवसर पर आज ‘‘अभियंता दिवस समारोह‘‘ का आयोजन लोक निर्माण विभाग मुख्यालय लखनऊ स्थित ‘‘विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह‘‘ में किया गया। अभियंता दिवस समारोह में जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि तथा लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री बृजेश सिंह अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर एसोसिएशन की पत्रिका न्यूजलेटर के ‘‘विश्वेश्वरैया विशेषांक‘‘ का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर विभाग की वार्षिकी “प्रज्ञता” पुस्तक का विमोचन भी किया गया। समारोह में प्रदेश के अभियंत्रण विभागों/निगमों/सार्वजनिक उपक्रमों के अभियंतगणों ने प्रतिभाग किया।
उत्तर प्रदेश के जलशक्ति श्री स्वतंत्र देव सिंह ने अभियंता दिवस की शुभकानाएँ देते हुए कहा कि भारतरत्न एम० विश्वेश्वरैया जी भारत में टेक्नोलॉजी के अग्रदूत थे, यह जो बदलता भारत हम देख रहे हैं इसकी नींव उन्होंने ही रखी है। देश को कुशल प्रबन्ध एवं नियोजन के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा देने का श्रेय इं0 विश्वेश्वरैया को ही जाता है। अभियंताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके कठिन परिश्रम से आज देश का तेज़ी से विकास हो रहा है। आप सभी परिश्रम की प्राकाष्ठा पर जाकर कार्य करें जिससे आपके कार्यक्षेत्र के लोग आपके कार्यों की सराहना करें। आप सभी टीम भावना से कार्य करें और अधीनस्थों का सहयोग करें। अपने अधीनस्थों से अपने अच्छे कार्य अनुभवों को साझा करें जिससे भविष्य के इंजीनियरों का निर्माण हो सके।
लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने इस अवसर अभियंता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हो रहे नये भारत के निर्माण में आप सभी अभियंताओं का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। देश और प्रदेश को नई ऊँचाइयों पर ले जाने आप सभी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। आप सभी राष्ट्र निर्माता हैं, आपके कारण ही हमारे भारत के गाँव शहरों से जुड़ रहे हैं। भारतरत्न एम० विश्वेश्वरैया जी को आधुनिक भारत का विश्वकर्मा कहा जाता है, उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे नदियों के बांध, सेतु, सड़क जैसी अनेक परियोजनाओं को सफल बनाने में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया है। उनका संपूर्ण जीवन अभियंताओं के लिए प्रेरणास्रोत है, आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी अहम भूमिका को हमेशा स्मरण किया जाएगा।
लोक निर्माण राज्य मंत्री ने इस अवसर पर अभियंता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ‘‘भारतरत्न इं0 एम० विश्वेश्वरैया जी‘‘ मानव इतिहास में एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अभियंत्रण की विधा से राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री बृजेश सिंह ने इससे पहले लोक निर्माण विभाग मुख्यालय लखनऊ के प्रांगण मे अभियंता दिवस के अवसर पर भारतरत्न इं0 मोक्षगुण्ड्म विश्वेश्वरैया जी की धातु की आदमकद प्रतिमा (देश की प्रथम 3डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से निर्मित) का अनावरण किया। इसके उपरांत लोक निर्माण विभाग की मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन भी किया गया।
कार्यक्रम में इं0 अरविन्द कुमार जैन प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग, इं0 विनोद कुमार श्रीवास्तव प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) लोक निर्माण विभाग, इं0 अशोक कुमार अग्रवाल प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) लोक निर्माण विभाग, इं० अनिल कुमार प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग, इं0 ए0के0 जैन, प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन), सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, इं0 अखिलेश कुमार सचान, प्रमुख अभियंता (परियोजना) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, इं0 देवेन्द्र अग्रवाल, प्रमुख अभियंता, सिंचाई एवं जल संसाधस्न विभाग, इं० योगेश पवार प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम, इं० राकेश सिंह प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 राज्य सेतु निगम, इं0 सुरजीत सिंह निरंजन-निवर्तमान अध्यक्ष उ0प्र0इं0ए0, इं0 सी0के0 मंगलम् वरिष्ठ उपाध्यक्ष उ0प्र0इं0ए0, इं० आशीष यादव महासचिव, उ0प्र0इं0ए0, इं0 राजेश नारायण, सम्पादक, उ0प्र0इं0ए0 सहित अनेक अभियंता उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button