उत्तर प्रदेश

कानपुर देहात के रसधान राजवाहा के सी.सी. लाइनिंग हेतु 7 करोड़ 9 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

लखनऊ: जलशक्ति विभाग के अधीन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद कानपुर देहात में रसधान राजवाहा के 0.00 से 15 किमी0 तक सी.सी. लाइनिंग की परियोजना के लिए प्राविधानित धनराशि 800 लाख रुपये के सापेक्ष 709 लाख रुपये परियोजना के अवशेष कार्यों पर व्यय हेतु अवमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन को भी निर्देश दिए गये हैं।

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से मंगलवार को जारी शासनादेश में कहा गया है कि इस परियोजना हेतु अवमुक्त की जा रही धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों पर सेन्टेज चार्ज एवं लेबर सेस का भुगतान तथा व्यय प्रबंधन एवं शासकीय व्यय में मितव्ययिता के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों का विशेष रूप से अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। इसके साथ ही परियोजना के कार्यों को निर्धारित समय एवं गुणवत्ता के साथ मुख्य अभियन्ता द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button