देश-विदेश

को-विन हमारी डिजिटल इंडिया पहल का गौरव है: डॉ. हर्षवर्धन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज को-विन ग्लोबल कॉन्क्लेव को संबोधित किया जहां भारत ने 142 देशों के प्रतिनिधियों की वर्चुअल वैश्विक बैठक में विश्व के सामने स्वदेशी रूप से विकसित को-विन प्लेटफॉर्म को प्रस्तुत किया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की जिसका आयोजन को-विन के जरिये विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की योजना बनाने, रणनीति बनाने तथा क्रियान्वित करने के संबंध में भारत की सीख तथा अनुभवों को साझा करने के लिए किया गया था।

 

बांग्लादेश के आईसीटी के माननीय राज्यमंत्री श्री जुनैद अहमद पलक, भूटान की माननीय स्वास्थ्य मंत्री ल्योन्पो डेचेन वांग्मो, जिबूती के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अहमद रोबले अब्दिलेह, गुयाना के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. फ्रैंक सी. एंथोनी, मालदीव के माननीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. शाह माहिर, अफगानिस्तान के माननीय जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. वाहिद मजरूह ने भी वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में भाग लिया।

ग्लोबल कॉन्क्लेव का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू, विदेश मंत्रालय (एमईए) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिसका उद्देश्य एक डिजिटल सार्वजनिक भलाई के रूप में को-विन प्लेटफॉर्म को विश्व के सामने प्रस्तुत करना था।

प्रधानमंत्री ने को-विन प्लेटफॉर्म के प्रति दुनियाभर के देशों द्वारा प्रदर्शित उत्साह एवं दिलचस्पी पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “ भारत इस लड़ाई में वैश्विक समुदाय के साथ हमारे सभी अनुभवों, विशेषज्ञता तथा संसाधनों को साझा करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। अपनी सभी बाधाओं के बावजूद, हमने विश्व के साथ जहां तक संभव है, साझा करने का प्रयास किया है। साथ ही, हम वैश्विक प्रथाओं से सीखने के प्रति उत्सुक बने हुए है। टेक्नोलॉजी, कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई का अभिन्न हिस्सा है। सौभाग्य से, सॉफ्टवेयर एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें संसाधनों की कोई कमी नहीं है।

टीकाकरण अभियान में को-विन द्वारा उपलब्ध डिजिटल आधार की चर्चा करते हुए, उन्होंने कहा कि अगर आज की विश्वव्यापी दुनिया में महामारी के बाद की दुनिया को सामान्य अवस्था में लौटना है, तो ऐसा डिजिटल नजरिया अपनाना आवश्यक होगा। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग और एकजुटता के महत्व को रेखांकित करते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘ भारतीय सभ्यता पूरी दुनिया को एक परिवार मानती है। इस महामारी ने कई लोगों को इस सिद्धांत की मूलभूत सच्चाई महसूस करायी है। ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर मानवता निश्चित रूप से इस महामारी पर विजय प्राप्त करेगी।’

सम्मेलन को संबोधित करते हुए, डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि, “को-विन हमारी डिजिटल इंडिया पहल का गौरव है। ‘

 

उन्होंने यह भी कहा कि, ‘‘हमने एक मजबूत, समावेशी तथा मापनीय प्रणाली विकसित की है जो किराये की मांग, कालाबाजारी तथा अन्य कदाचारों को रोक सकती है। उन्होंने कहा कि को-विन प्लेटफॉर्म को आवश्यकतानुसार विस्तारित किया जा सकता है। मैं उन नये तरीकों को देखकर रोमांचित हूं जिसके माध्यम से दुनिया भर के देशों द्वारा अपने टीकाकरण अभियानों में तेजी लाने के लिए इस प्लेटफॉर्म का लाभ उठाया जा सकता है।”

डॉ. हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि 1.3 अरब से अधिक लोगों वाले इस देश में को-विन ने सूचना से संबंधित असमानता को दूर करते हुए और हितधारकों को जोड़कर टीकों के निष्पक्ष और समान वितरण के साथ-साथ उनकी अंतिम छोर तक आपूर्ति को सुनिश्चित किया। उन्होंने सभी लोगों को यह भी याद दिलाया कि बहुभाषी सुविधा उपलब्ध कराते हुए उपयोग में आसानी के अतिरिक्त, को-विन ने टीकाकरण के बाद की प्रतिकूल घटनाओं (एईएफआई) की निरंतर ट्रैकिंग को  सक्षम बनाया है ताकि नागरिकों को न केवल ऐसी प्रतिकूल घटनाओं से निपटने में मदद मिल सके बल्कि नीति निर्माण के लिए डेटा भी तैयार किया जा सके। उन्होंने बताया कि किस प्रकार राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन जो वर्तमान में इसका नेतृत्व कर रहा है, उसमें सभी प्रकार का डेटाबेस होगा और उसमें ऐसी सुविधा होगी जिससे जब कभी आवश्यकता होगी, रोगी अपना रिकॉर्ड प्राप्त कर सकता है।

को-विन के लाभों के बारे में जानकारी देते हुए, कोविड-19 से मुकाबले के लिए प्रौद्योगिकी एवं डेटा मैनेजमेंट पर अधिकार प्राप्त समूह के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के सीईओ डॉ. आर एस शर्मा ने कहा, “को-विन प्लेटफार्म कोविड-19 के खिलाफ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को कार्यान्वित करने के लिए भारत में अग्रणी आईटी विशेषज्ञों द्वारा विकसित दुनिया में अपनी तरह का पहला सॉफ्टवेयर है। इसने टीकाकरण केन्द्रों को आपूर्ति की गई टीकों की प्रत्येक खुराक की निगरानी करने तथा जमीनी स्तर पर मांग की पूर्ति को रिकॉर्ड करने के लिए एक पारदर्शी प्रणाली को सक्षम बनाया है। एक सक्रिय प्लेटफॉर्म होने के कारण को-विन किसी भी संशोधन को अपना सकता है।” को-विन की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए, उन्होंने कहा कि, “इसकी शुरुआत होने के बाद से ही, 1,38,427 कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों के नेटवर्क के जरिये 36.50 करोड़ से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता के माध्यम से कोविन प्लेटफॉर्म पहले ही दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाला तकनीकी प्लेटफॉर्म बन गया है।

विदेश मंत्रालय में सचिव श्री हर्षवर्धन श्रृंगला ने को-विन प्लेटफॉर्म को एक टेक्नोलॉजी आधार, सक्षमकर्ता और फोर्स-मल्टीप्लायर बताया। उन्होंने कहा, “जैसा कि भारत में परंपरा रही है, यह एक सार्वजनिक भलाई के रूप में साझा करने के लिए उपलब्ध एक ओपेन प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म को दुनिया भर में स्वास्थ्य उपायों के लिए अनुकूलित और बढ़ावा दिया जा सकता है। हम साझेदार देशों के साथ अपने अनुभव साझा करना चाहते हैं।”

डिजिटल प्रौद्योगिकियों के साथ मानवीय प्रयासों को समन्वित करने की चर्चा करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण ने कहा कि, “महामारी के आरंभ में, सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने कोविड-19 की निगरानी, रोकथाम, पता लगाने और प्रबंधन के लिए मजबूत प्रोटोकॉल का निर्माण किया। सूक्ष्म स्तर पर टेस्टिंग तथा ट्रेसिंग रणनीतियां आरंभ करने के लिए 10 लाख से अधिक अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का एक व्यापक नेटवर्क जुटाया गया। हमने इन प्रयासों को समेकित करने तथा इन्हें बढ़ाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों की शक्ति का उपयोग किया।” उन्होंने इसके बारे में बताया कि किस प्रकार कोविड संदिग्ध व्यक्तियों की ट्रेसिंग एवं ट्रैकिंग के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप, भारत में मामलों की रियल टाइम निगरानी के लिए मंत्रालय में कोविड इंडिया पोर्टल, टेलीमेडिसिन सर्विस के लिए ई-संजीवनी ऐप जैसी अन्य आईटी पहलों ने स्वास्थ्य सुविधाओें की भौतिक संरचना में पूरक का काम किया है।

इस कार्यक्रम के अवसर पर, स्वास्थ्य मंत्रालय में अपर सचिव श्री आलोक सक्सेना, स्वास्थ्य मंत्रालय में अपर सचिव श्री विकास शील, एनएचए के डिप्टी सीईओ डॉ. विपुल अग्रवाल, राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) के मिशन निदेशक तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के अपर सीईओ डॉ. प्रवीण गेदम भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीम किया गया:

ट्विटर पर : https://twitter.com/AyushmanNHA/status/1411991677233815553?s=20

फेसबुक:https://www.facebook.com/story.php?story_fbid=907132699837875&id=177925422917450&scmts=scwspsdd

यूट्यूब: https://youtu.be/DhkFrzVAxnU

Related Articles

Back to top button