उत्तर प्रदेश

पॉलीटेक्निक संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु चल रही काउंसिलिंग के छठवें चरण का परीक्षाफल घोषित

लखनऊ: प्रदेश की राजकीय, अनुदानित एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं में संचालित विभिन्न डिप्लोमा इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, मैनेजमेंट एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चल रही काउंसिलिंग के छठवें चरण का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।
यह जानकारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव, श्री राम रतन ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित काउंसिलिंग के छठवें चरण में 21819 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है और 28813 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करकेे अपनी च्वाइस लॉक कर दी है। इनमें से 20786 अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु सीटों का आवंटन कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की राजकीय, अनुदानित एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 14 सितम्बर, 2021 से काउंसिलिंग चल रही है।

Related Articles

Back to top button