उत्तर प्रदेश

अन्त्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को प्रतिकार्ड 20 किग्रा0 गेहूँ व 15 किग्रा0 चावल का वितरण

लखनऊः खाद्य एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त श्री अनिल कुमार दुबे ने बताया कि पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित वितरण सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के समस्त संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त (खाद्य) तथा जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इंस्पेक्शन ऐप का प्रयोग करते हुए निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्वयं निरीक्षण कार्य सम्पन्न करें तथा अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं पूर्ति निरीक्षकांे से भी निरीक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उचित दर दुकानों में किये जाने वाले निरीक्षण की ऑनलाइन फीडिंग किये जाने हेतु इंस्पेक्शन एप उपलब्ध कराया गया है, जिसके अन्तर्गत दुकानों के निरीक्षण का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
श्री दुबे ने बताया कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाये जाने के लिए उचित दर दुकानों के निरीक्षण का प्राविधान किया गया है। इसके तहत संयुक्त आयुक्त व उपायुक्त (खाद्य) द्वारा अपने मण्डल के प्रत्येक जनपद के कम से कम दो-दो उचित दर दुकानों का निरीक्षण, जिला पूर्ति अधिकारी व अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) यथा स्थिति ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की कार्यरत उचित दर दुकानों के सापेक्ष कम से कम दस-दस उचित दर दुकानों का निरीक्षण प्रत्येक माह किया जायेगा। इसी प्रकार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा उनके क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित समस्त उचित दर दुकानों का वर्ष में कम से कम एक बार निरीक्षण अवश्य कर लिया जाये।
अपर आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत अन्त्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल प्रति यूनिट की दर से तथा अन्त्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को प्रतिकार्ड 20 किग्रा0 गेहूँ व 15 किग्रा0 चावल प्रतिकार्ड की दर से वितरित कराया जा रहा है। दोनों योजनाओं में राशनकार्ड पर प्रदान किये जा रहे गेहूँ का मूल्य 02 रूपये प्रति किग्रा0 तथा चावल का मूल्य 03 रूपये प्रति किग्रा0 है।
श्री दुबे ने बताया कि वर्तमान वितरण चक्र में अन्त्योदय अन्न योजना के राशनकार्ड धारकों को अनुमन्य चीनी का वितरण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को 01 किग्रा0 चीनी प्रत्येक माह रू0 18 प्रति किग्रा0 की दर से उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है।वर्तमान वितरण चक्र में माह जुलाई, अगस्त, सितम्बर, 2021 के तीन माहों की चीनी का एक साथ वितरण 03 किग्रा0 प्रति अन्त्योदय कार्डधारक को रू0 54 में किया जा रहा है। आवश्यक वस्तुओं का वितरण ई-पॉस मशीनों के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण द्वारा सम्पन्न किया जा रहा है।
श्री दुबे ने बताया कि 20 सितम्बर, 2021 को प्रारम्भ वितरण चक्र के प्रथम दिन 41 लाख 76 हजार 621 राशनकार्ड धारकों में 01 लाख 01 हजार 202 मी0टन राशन का वितरण किया गया, जो कि कुल राशनकार्डों का 11.60 प्रतिशत तथा कुल आवंटन का 12.34 प्रतिशत है। इसी दौरान अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को 1813.812 मी0टन चीनी का भी वितरण सुनिश्चित किया गया है।

Related Articles

Back to top button