उत्तर प्रदेश

डबल इंजन सरकार जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए संवेदनशील और पूरी तरह प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि डबल इंजन सरकार जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए संवेदनशील और पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधाएं आमजन तक पहुंच रही हैं।
मुख्यमंत्री जी आज गोरखपुर में संगम सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के उपरान्त इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना जरूरतमंद लोगों की चिकित्सा सहायता में अत्यन्त कारगर साबित हो रही हैं। इस योजना में 05 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। जो लोग योजना के दायरे में नहीं आ सके हैं, उन्हें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष तथा विधायक निधि से धन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे सभी को बेहतर उपचार की सुविधा मिल रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर स्वास्थ्य सेवा का नया हब बन चुका है। 06 वर्ष पूर्व यहां का इकलौता बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज बीमार था। आज वहां सुपर स्पेशियलिटी शुरू होने के साथ अनेक सम्भावनाएं बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गोरखपुर में एम्स का उद्घाटन कर चुके हैं। वर्ष 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे। आज सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज या तो बन चुके हैं अथवा बन रहे हैं। तराई, बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गोरखपुर पर निर्भर हैं, इसलिए यहां ऐसे केन्द्र की स्थापना करने की जरूरत है, जो उनकी जरूरतें पूरी कर सके। इसमें सरकार व निजी क्षेत्र दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दिल्ली के आर0पी0आई0 इंस्टीट्यूट की तरह जनपद गोरखपुर में भी आंख का एक बड़ा केन्द्र निजी क्षेत्र को विकसित करना चाहिए, जिसे सभी नेत्र रोग विशेषज्ञ मिलकर संचालित करें। जिसके पास आंखें नहीं उसके लिए सब व्यर्थ है। पहले 40 वर्ष के बाद महिलाओं की आंखें खराब हो जाती थीं, क्योंकि वे चूल्हे पर खाना बनाती थीं। प्रधानमंत्री जी द्वारा उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन की व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य के प्रति हम जितने जागरूक होंगे, उतने लम्बे समय तक समाज व राष्ट्र की सेवा कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button