देश-विदेश

कंवरपुरा में लगा नेत्र जांच शिविर, 105 की हुई जांच

सिरसा।(सतीश बंसल) रोटरी क्लब सिरसा सीनियर के तत्वावधान में व स्प्रिंग विजन फाउंडेशन के सहयोग से गांव कंवरपुरा में लगातार दूसरे दिन नि:शुल्क आंखों की जांच का कैंप आयोजित किया गया जिसमें 105 नेत्र रोगियों की जांच की गई। कैंप का शुभारंभ करते हुए रोटरी क्लब 3090 के जिला गवर्नर भूपेश मेहता ने कहा कि रोटरी क्लब इंटरनेशनल 3090 के मौजूदा जिला गवर्नर गुलबहार सिंह रिटोल ने स्प्रिंग विजन फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन किया है जिसके तहत फाउंडेशन की ओर से पूरे हरियाणा में 5 हजार नेत्र रोगियों की जांच व उनके उपचार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भूपेश मेहता ने कहा कि हरियाणा भर में चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ सिरसा में उनके क्लब की ओर से गांव फूलकां से किया गया है। वहीं क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन देवेंद्र मिगलानी मेहता ने कहा कि रोटरी क्लब सिरसा सीनियर ने स्प्रिंग विजन फाउंडेशन के साथ मिलकर आमजन के हितार्थ ये प्रोजेक्ट चलाने का निर्णय लिया है और इस दिशा में काफी हद तक वे नेत्र रोगियों की सहायता कर पाने में सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका क्लब सदैव आमजन के हित में प्रोजेक्ट बनाकर उन्हें अमल में लाता है जिससे आमजन लाभान्वित हो। इस दौरान फाउंडेशन के चार तकनीशियनों ने भी ग्रामीणों की आंखें जांचकर उन्हें उनका उपचार करने का निदान बताया। उन्होंने बताया कि यदि गांव का कोई भी व्यक्ति शहर में जांकर अपने नेत्रों की जांच करवाता है तो उसे काफी राशि खर्च करनी पड़ती है मगर उनके फाउंडेशन की ओर से महज 80 रुपए में ही चश्मा बनाकर दिया जा रहा है। इस दौरान शिविर में क्लब के प्रधान राजेश फुटेला, रामरत्न इंदौरा, प्रेम सैनी, रोहन कुमार, रामकुमार, अरुण कुमार, सरपंच प्रतिनिधि मुरारीलाल, श्रवण लाखलान, मंजीत कुमार, सुरेंद्र कुमार, मांगेराम व प्रेम सैनी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button