उत्तर प्रदेश

प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने नादरगंज स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा संचालित रसोईघर का किया निरीक्षण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं लखनऊ के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने आज नादरगंज लखनऊ स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा संचालित रसोईघर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कोविड-19 के दृष्टिगत गरीबों को उपलब्ध कराए जा रहे निःशुल्क भोजन के संबंध में भोजन व्यवस्था एवं वितरण व्यवस्था के साथ स्वच्छता एवं भोजन की गुणवत्ता की भी जानकारी ली।
प्रभारी मंत्री ने रसोई घर में पकाए जा रहे भोजन, साफ सफाई, वितरण एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु समुचित उपाय किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से उत्पन्न समस्या को देखते हुए प्रदेश में ‘कोई भूखा ना रहे’ इसके लिए विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा गरीबों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें और लॉक डाउन का पालन करें तथा सरकार द्वारा सभी स्थलों पर खाद्य सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान अपर जिला अधिकारी लखनऊ, श्री वैभव मिश्रा भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button