खेल

आठ राष्ट्रों के नेशन अंडर-21 प्रतियोगिता के लिए भारतीय जूनियर टीम घोषित

हॉकी इंडिया ने मंगलवार को स्पेन में 10 जून से शुरू होने वाले आठ राष्ट्रों के नेशन अंडर-21 प्रतियोगिता के लिए 18 सदस्यीय भारतीय जूनियर टीम की घोषणा कर दी है. भारत के अलावा इस प्रतियोगिता में नीदरलैंड्स, बेल्जियम, ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मेजबान स्पेन की टीमें हिस्सा लेंगी. भारतीय टीम की कमान मनदीप मोर के हाथों में है,जबकि सुमन बेक टीम के उपकप्तान होंगे. प्रशांत कुमार चौहान और पवन टीम के गोलकीपर होंगे.

टीम के चयन के बारे में निदेशक (उच्च प्रदर्शन) डेविड जॉन ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन हुआ है और मुझे उम्मीद है कि टीम 8 देशों के अंडर-21 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी. हालांकि यह टूर्नामेंट काफी चुनौतीपूर्ण होगा. इस टूर्नामेंट से हमें 2021 के जूनियर विश्व कप की तैयारियों में मदद मिलेगी.

18 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर्स : प्रशांत कुमार चौहान, पवन.

डिफेंडर्स : मनदीप मोर (कप्तान), प्रताप लाकरा, संजय, आकाशदीप सिंह जूनियर, सुमन बेक (उपकप्तान), परमप्रीत सिंह.

मिडफील्डर्स : यशदीप सिवाच, विष्णुकांत सिंह, रबिचंद्र सिंह मोइरंगथम, मनिंदर सिंह, विशाल अंतिल.

फॉरवर्ड्स : अमनदीप सिंह, राहुल कुमार राजभर, शिवम आनंद, सुदीप चिरमाको, प्रभजोत सिंह.

Related Articles

Back to top button