उत्तर प्रदेश

दिव्यांगजन को यूनीक आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य

लखनऊ: भारत सरकार द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माध्यम से दिव्यांगता की पहचान हेतु दिव्यांगजन की यूनीक आई0डी0 कार्ड बनवाया जाना अनिवार्य है।
यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखनऊ, श्री कमलेश कुमार वर्मा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिनके द्वारा अभी तक यूनीक आई0डी0 हेतु पंजीयन नहीं कराया गया है, वह यू0डी0आई0डी0 के पोर्टल ीजजचरूध्ध्ूूूण्ेूंअसंउइंदबंतकण्हवअण्पद पर पंजीयन करना सुनिश्चित करें। पंजीयन लोकवाणी केन्द्र/जनसहज केन्द्र के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पंजीयन होने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ कार्यालय, स्तर से डाटा वेरीफाई के पश्चात यूनीक आई0डी0 निर्गत होने की दशा में उपलब्ध कराये गये अभिलेखानुसार पते पर कार्ड डाक द्वारा भेज दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button