WHAT! सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा शख्स, पुलिस ने लिया हिरासत में
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक अनजान शख्स घुस गया। ये वाकया शनिवार रात का है, उस शख्स के घर में घुसने के बाद हंगामा मच गया।
खबरों के मुताबिक, ये शख्स गैलेक्सी अपार्टमेंट में तब घुसा, जब वहां सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह टॉयलेट इस्तेमाल कर रहा था। लोगों ने उसे देखते ही इसकी जानकारी बांद्रा पुलिस को दी गई।
2 DAYS COLLECTION: जानें, ‘राब्ता’ और ‘बहन होगी तेरी’ में किसने मारी बाजी
आनन-फानन में पुलिस गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची और मोहम्मद शिराजुद्दीन (25) को हिरासत में ले लिया। अभी तक इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है। पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, वह मानसिक तौर पर बीमार है।
बता दें कि सलमान इन दिनों कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।