खेल

मुम्बई ने हमें खेल के हर विभाग में दोयम साबित किया: अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि मुम्बई इंडियंस ने बीती रात हुए आईपीएल मुकाबले में उनकी टीम को खेल के हर विभाग में दोयम साबित किया।

दिल्ली को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुम्बई इंडियंस टीम के खिलाफ 40 रनों से हार मिली। दिल्ली की टीम फिरोजशाह कोटला मैदान पर 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 128 रन ही बना सकी।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, “हमारे लिए घरेलू मैच जीतने जरूरी हैं। हम टॉस हारे और फिर खेल के हर विभाग में पीछे रहे। मुम्बई को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए।”

इस सीजन में दिल्ली टीम की यह अपने घरेलू मैदान पर चार मैचों में तीसरी हार थी। इस हार पर अय्यर ने आगे कहा, “हमने इस विकेट पर 20 रन अतिरिक्त दिए। साथ ही हेथ ओवर्स में हमारी गेंदबाजी चिंता का विषय है।”

दिल्ली की टीम अभी 10 अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि मुम्बई की टीम नौ में से छह मैच जीतते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। Source RTI News

Related Articles

Back to top button