उत्तर प्रदेश

रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य इस धरती पर नहीं है: आशुतोष टंडन

लखनऊ: रक्तदान को महादान कहा जाता है। आज मनुष्य ने बहुत प्रगति की है लेकिन रक्त का विकल्प नहीं बना पाया है। जब व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है तो उसके पास कोई विकल्प नहीं रहता। रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य इस धरती पर नहीं है। ये विचार प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने आज मयूर उद्यान कल्याण समिति द्वारा केजीएमयू के सहयोग से मयूर उद्यान काॅलोनी पार्क फरीदीनगर रोड इन्दिरा नगर, लखनऊ में ‘पंचम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’ तथा ‘तृतीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’ के आयोजन पर व्यक्त किये।
श्री टंडन ने कहा कि मानव कल्याण के इस पुनीत सामाजिक कार्य में सभी नागरिक स्वेच्छा से प्रतिभाग करें तथा अन्य लोगों को भी इस पुनीत कार्य में सहभागिता हेतु प्रोत्साहित करें। आपके रक्तदान से निश्चित रूप से किसी संकटग्रस्त व्यक्ति को नवजीवन प्राप्त होगा। उन्होंने मयूर कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई दी और आभार प्रकट करते हुए रक्तदाताओं की प्रशंसा की। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजन किये जाने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर निदेशक सीमैप डाॅ0 अब्दुल समद, केजीएमयू की डाॅ0 तूलिका चन्द्रा, मयूर उद्यान कल्याण समिति के संरक्षक श्री अजय द्विवेदी, अध्यक्ष श्री जमील अहमद, उपाध्यक्ष श्री अनुराग श्रीवास्तव, सचिव, श्री किशोर कुमार पंत, कोषाध्यक्ष श्री संदीप कुमार, संयुक्त सचिव श्री शील गुप्ता, पार्षद श्री राम कुमार समेत अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button