देश-विदेश

संरक्षित एवम् सुगम परिचालन हेतु प्रतिबद्ध उत्तर रेलवे लखनऊ

आपदा काल की विषम परिस्थितियों से निरन्तर संघर्ष करते हुए मंडल नित नई कार्य पद्धतियों का समावेश करके इस आपदा से आहत देश को अपनी सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने की दिशा में सतत प्रयत्नशील है।मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय त्रिपाठी ने स्वयं इन चुनौतियों के विरुद्ध नेतृत्व संभाल रखा है एवम् एक स्पष्ट और प्रभावी रणनीति के अंतर्गत वांछित अनेक गतिविधियों को साकार रूप प्रदान किया जा रहा है।इन्हीं नीतियों के अनुपालन में मंडल के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सम्पूर्ण मंडल की परिधि क्षेत्र में आने वाले रेल पथ की गहन निगरानी का कार्य नवीन कार्य पद्धति के द्वारा संपन्न करने का प्रावधान किया गया है।इस प्रक्रिया के अन्तर्गत आधुनिक संयंत्रों द्वारा अल्प समय में उच्च गुणवत्ता पूर्ण कार्य संपादित किया जा सकता है।जैसा कि विदित है कि वर्तमान में लॉक डाउन के कारण मात्र मालगाड़ियों एवम् विशेष पार्सल गाड़ियों का ही आवागमन हो रहा है।अतः गाड़ियों के संरक्षित एवम् सुगम परिचालन को ध्यान में रखते हुए इस प्रक्रिया को प्रयोग में लाया जा रहा है,ताकि मंडल पर नित्यप्रति आवागमन करने वाली मालगाड़ियां ,विशेष पार्सल ट्रेनों एवं अन्य विशेष रेलगाड़ियो के समयबद्ध संचालन में सुगमता हो तथा ये गाडियां संरक्षित एवं निर्बाध अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकें साथ ही रेलपथों की विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी भी प्रकार की रेलपथ संबंधी त्रुटि को तत्काल सुव्यवस्थित किया जा सके। इसके अतिरिक्त वर्तमान में यात्री यातायात पर विराम के कारण यार्ड में खड़े कोचों की दक्षता तथा कार्यकुशलता को दृष्टिगत रखते हुए इन कोचों का भी नियमित मेंटिनेंस किया जा रहा है, ताकि वांछित समय पर ये समस्त कोच उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य कर सकें। मंडल के विद्युत एवं यांत्रिक विभागों द्वारा समस्त कोचों में संलग्न संयंत्रों एवम् उपकरणों की नियमित रूप से जांच की जाती है तथा तत्काल प्रभाव से वांछित सुधार कार्यो को सम्पादित किया जाता है |

मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय त्रिपाठी ने इस विषय में अवगत कराया की रेलपथ एवं यार्ड में खड़े यात्री कोचों का अनुरक्षण नियमानुसार किया जा रहा है ताकि समस्त कोच पूर्ण दक्षता एवं कुशलता से उच्च गुणवत्तापूर्वक कार्य कर सके इसी को दृष्टिगत रखते हुए इस समस्त कोचों की गहन निगरानी,निरिक्षण एवं नियमित मेंटेनेंस का समुचित प्रावधान किया गया है साथ ही मंडल के सम्पूर्ण रेलपथ को सरंक्षा एवं सुगम परिचालन के दृष्टिकोण से आदर्श मानको को निरंतरता से व्यवस्थित रखने का प्रावधान किया गया है ताकि मंडल पर आवागमन करने वाली समस्त गाड़ियो को पूर्ण सरंक्षा के साथ सुगमतापूर्वक संचालित किया जा सके |

Related Articles

Back to top button