उत्तर प्रदेश

औसतन 03 दिन में एक सेतु का निर्माण तथा रोड सेफ्टी के किये जा रहे हैं व्यापक प्रबन्ध: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा-निर्देशन में उ0प्र0 में जहां सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, वहीं पुल-पुलियों/आर0ओ0बी0 व फ्लाईओवर का बड़े पैमाने पर निर्माण किया जा रहा है। श्री मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के उच्चस्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जहां पर भी फ्लाईओवर/आर0ओ0बी0 या बड़े व घनी आबादी वाले कस्बों में जहां बाईपास की जरूरत हो, का शीघ्र से शीघ्र चिन्हाकंन कर व सभी औपचारिकताएं पूरी कर, निर्माण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा 10 कि0मी0 प्रतिदिन की औसत से मार्गों का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है तथा 09 कि0मी0 प्रतिदिन की औसत से मार्गों का नवनिर्माण किया जा रहा है। यही नहीं पुल/पुलियों के निर्माण में भी काफी गति आयी है और औसतन प्रत्येक 03 दिन में एक सेतु का निर्माण पूर्ण किया जा रहा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 11,941 कि0मी0 सड़कों का निर्माण किया गया है तथा 13,128 कि0मी0 सड़कों का चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण किया गया है और 3,28,866 कि0मी0 लम्बाई में सड़कों को गड्ढ़ामुक्त किया गया है। इसके आलावा 397 पुलों का निर्माण किया गया है।
मार्ग/यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोड सेफ्टी के व्यापक इन्तजाम किये जा रहे हैं। नाॅन कोर रोड नेटवर्क मार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पाॅट के सेफ्टी आॅडिट का कार्य सी0आर0आर0आई0 दिल्ली द्वारा किया जा रहा है तथा वर्ष 2018 में 63 जनपदों में 467 चिन्हित ब्लैक स्पाट का सेफ्टी आॅडिट आई0आई0टी0 दिल्ली तथा आई0आई0टी0 बी0एच0यू0 वाराणसी द्वारा कराये जाने का आगणन स्वीकृत किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग के मार्गों पर परिवहन विभाग द्वारा चिन्हित किये गये 467 ब्लैक स्पाटस् पर साईन-बोर्ड, रम्बल स्ट्रिप एवं जेब्रा क्रासिंग बनाकर उनका सुधार किया गया है।

Related Articles

Back to top button