उत्तराखंड समाचार

रासायनिक आपदा से निपटने हेतु मॉक अभ्यास से पूर्व टेबल टॉप एक्ससाईज का आयोजन

देहरादून: सचिवालय सभागार में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा ‘‘ औद्योगिक क्षेत्रों में रासायनिक आपदा’’ के विशेष परिपेक्ष्य में टेबल टॉप एक्ससाइज का आयोजन किया गया।
इस टेबल टॉप एक्ससाइज का मुख्य उद्देश्य राज्य के 04 जनपदों हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल एवं देहरादून में दिनांक 12 फरवरी को होने वाले मॉक अभ्यास से पूर्व तैयारी सुदृढ़ किया जाना है। इस मॉक अभ्यास में लगभग 40 मेजर एक्सीडेन्ट हैजर्ड (एम.ए.एच.) उद्योगों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। अभ्यास में आपदा के भीषण परिदृश्य की परिकल्पना की जायेगी जिसमें भूकंप के साथ-साथ उद्योगों में प्रयोग होने वाली गैस जहरीली गैस का रिसाव व आग प्रमुख है। सभी जनपदों को रासायनिक आपदा के पृथक-पृथक परिदृश्यों से अवगत कराया गया। साथ ही साथ जिलों व वहां स्थापित उद्योगों के ऑन-प्लॉन व रिस्पॉन्स के बारे में चर्चा-परिचर्चा की गयी।
इस टेबल टॉप अभ्यास के दौरान एन.डी.एम.ए. के मेजन जनरल वी.के.दत्ता, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग के सचिव(प्रभारी) श्री एस.ए. मुरूगेशन, आई जी एस.डी.आर.एफ संजय गुंज्याल, अपर मुख्य अधिकारी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, यू.एस.डी.एम.ए. पुलिस, आर्मी, पैरामिलट्री, एन.डी.आर.एफ., पशुपालन, पेयजल, स्वास्थ्य, लो.नि.वि., विद्युत विभाग, राजस्व, उड्डयन, खाद्य आपूर्ति, परिवहन व औद्योगिक इकाईयों के आला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button