खेल

हमारे गेंदबाज किसी भी पिच पर विकेट लेने में सक्षम,द्रविड़ ने कहा- वर्ल्ड कप में हाई-स्कोरिंग मैच की संभावना

पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का कहना है कि इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में हाई-स्कोरिंग विकेट ही मिलने की संभावना है, पर भारतीय गेंदबाज किसी भी पिच पर विकेट लेने में सक्षम है। द्रविड़ फिलहाल भारत-ए टीम और अंडर-19 टीम के कोच हैं। उन्होंने कहा- ‘मैं पिछले साल भी जूनियर टीमों के साथ इंग्लैंड गया था। यहां मैच हाई-स्कोरिंग हो सकते हैं। जो टीम मिडल ओवर्स में विकेट निकालती है, वो डेथ ओवर्स शुरू होने से पहले ही बल्लेबाजों पर दबाव बना सकती है।’

पिछले एक साल में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने में भारत ही टॉप पर है। एक साल में 27 वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने 202 विकेट चटकाए हैं। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है, जिसने 21 मैच में 169 विकेट लिए। पाकिस्तान ने भी एक साल में 27 मैच खेले, पर 140 विकेट ही लिए।

विराट, धोनी की मौजूदगी टीम का सकारात्मक पक्ष: द्रविड़
कप्तान विराट कोहली पर राहुल द्रविड़ ने कहा- ‘वे एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच-दर-मैच खुद में सुधार लाते हैं। विराट खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट देते हैं और ये एक कप्तान के लिए बेहद जरूरी होता है।’ पूर्व कप्तान एमएस धोनी की टीम में भूमिका पर द्रविड़ ने कहा- ‘वे जानते हैं कि बड़े मैचों का दबाव कैसे झेला जाता है। वे बड़े मैच इस तरह से खेलते हैं, जैसे उनके लिए ये कोई बड़ी बात नहीं।’

एक साल में सबसे ज्यादा मैच और विकेट भारत के ही हैं

टीम मैच विकेट
भारत 27 202
दक्षिण अफ्रीका 21 169
इंग्लैंड 24 151
ऑस्ट्रेलिया 21 143
बांग्लादेश 22 142
पाकिस्तान 27 140
श्रीलंका 20 116
वेस्टइंडीज 21 109
न्यूजीलैंड 14 106
अफगानिस्तान 14 98

स्ट्राइक रेट में द. अफ्रीका पहले, भारत चौथे नंबर पर
मई 2018 से मई 2019 तक गेंदबाजी स्ट्राइक रेट में दक्षिण अफ्रीका नंबर-1 है। अफ्रीकी गेंदबाजों को हर 31.3 गेंद पर विकेट मिला। न्यूजीलैंड (35.6) दूसरे, अफगानिस्तान (36.2) तीसरे, भारत चौथे (36.6), इंग्लैंड (36.8) पांचवें, श्रीलंका (38.8) छठे, ऑस्ट्रेलिया (42.1) सातवें और पाकिस्तान (47.6) सबसे निचले 10वें नंबर पर है।

लेंगर ने कहा- ‘वॉर्नर-स्मिथ की हूटिंग भी हो सकती है’
ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच जस्टिन लेंगर का कहना है कि इंग्लैंड में वर्ल्ड कप के दौरान उनकी टीम के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की दर्शकों की तरफ से जमकर हूटिंग हो सकती है। दोनों खिलाड़ियों पर 2018 में बॉल टेम्परिंग के कारण प्रतिबंध लगा था, जो अब पूरा हो गया है और दोनों टीम में वापसी कर रहे हैं। इसी वजह से लेंगर ने दोनों की अब हूटिंग होने की संभावना जताई है।

Related Articles

Back to top button