उत्तर प्रदेश

श्री सुरेश कुमार खन्ना जी द्वारा फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया गया

लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज डिजिटल लिंक के माध्यम से संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में 1000 लीटर क्षमता का पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर प्रदेश की जनता को समर्पित किया। इस आक्सीजन प्लांट से वर्तमान में पी एम एस एस वाई ब्लॉक को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। नवीन इमरजैंसी ब्लॉक के क्रियान्वित होते ही इस ऑक्सीजन प्लांट द्वारा वहां निर्बाधित ऑक्सीजन आपूर्ति प्रदान की जाएगी। भारत सरकार द्वारा पी एम केयर्स फंड से उत्तर प्रदेश में 127 आक्सीजन प्लांट स्थापित किये गये हैं, जिनका वर्चुअल लोकार्पण आज प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश के वित्त, चिकित्सा शिक्षा व संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह और राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह भी उपस्थित थी।
श्री खन्ना ने एसजीपीजीआई में ऑक्सीजन प्लांट समर्पित करने पर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार जताया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर वी के पालीवाल व अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button