उत्तर प्रदेश

कई क्षेत्रों के लोग कांग्रेस में हो रहे हैं शामिल, बढ़ रहा है कांग्रेस का कुनबा: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर पूर्व मंत्री एवं मीडिया चेयरमैन श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी के नेतृत्व एवं पूर्व विधायक एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री सतीश आजमानी जी की उपस्थिति में एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल की एंकर समेत सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री उमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संभल की रहने वही टीवी मीडिया की वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती निदा अहमद एवं समाजसेवी रजा अहमद ने अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीमती निदा जी कई बड़े चैनलों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। कांग्रेस पार्टी सबको सम्मान और जिम्मेदारी देती है। कांग्रेस पार्टी एक परिवार है। श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है। बहुत सारे लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश में मजबूत स्थिति में हैं।

इस मौके पर श्रीमती निदा अहमद जी ने पार्टी में शामिल होते हुए कहा इस बार कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में हमने आधी आबादी की जंग लड़ने की ठानी है, वह हमारी जंग आगे ऐसे ही जारी रहेगी। लड़की वह होती है जो अपने हौसले से तकदीर को बदल देती है। मैं समाज में महिलाओं को अपने हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए जागरूक करूंगी। मैं बस यही कहना चाहती हूं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं।

इस मौके पर लखीमपुर की घटना में शहीद हुए बहराइच जनपद के स्वर्गीय दलजीत सिंह के भाई श्री जगजीत सिंह और श्रावस्ती जनपद से पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान प्रधान अनवर मोहम्मद खान के साथ सुल्तानपुर जनपद के अवकाश प्राप्त जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने भी अपने समर्थकों के साथ प्रदेश महासचिव शिव पांडेय, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रदेश महासचिव अभिषेक पटेल, प्रदेश प्रवक्ता विशाल राजपूत, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र चौधरी, बहराइच युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकिब नदीम के समक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस पार्टी एवं आदरणीय प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में भरोसा करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।

Related Articles

Back to top button