उत्तर प्रदेश

श्री सतीश महाना ने लखनऊ में फ्लिपकार्ट ग्रोसरी स्टोर का किया आॅनलाइन शुभारम्भ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में लखनऊ के बिजनौर में फ्लिपकार्ट ग्रोसरी स्टोर का आॅनलाइन शुभारम्भ किया।
इस मौके पर श्री सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फ्लिपकार्ट का यह पहला ग्रोसरी स्टोर है। लगभग 50,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले इस स्टोर के माध्यम से लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज के शहरों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जायेगी। साथ ही उपभोक्ताओं को किराने के उत्पादों का व्यापक चयन करने का अवसर प्राप्त होगा। इस ग्रोसरी संेटर की स्थापना से 500 से अधिक प्रत्यक्ष और बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के गतिशील औद्योगिक नीति लागू की गई है। प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए उद्यमियों के अनुकूल माहौल तैयार किया गया है। इसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश निवेश की दृष्टि से प्रमुख गन्तव्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि ईज आॅफ डूइिंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश देश में 12 पायदान से छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर आ गया है।
श्री महाना ने कहा कि वर्तमान में कोरोना से बचाव के लिए लोग घर से निकलना कम पसंद कर रहे हैं। इस कारण आॅनलाइन गतिविधियों में तेजी आ रही है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि फ्लिपकार्ट बेहतर सेवाएं उपभोक्ताओं को सुलभ करायेगा। उन्होंने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से घरेलू उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई जा रही है। ओ0डी0ओ0पी0 योजना को अन्य प्रदेश भी अपनाने पर विशेष बल दे रहे हैं। उन्होंने फ्लिपकार्ट को सुझाव दिया कि वे भी ओ0डी0ओ0डी को अपने प्लेटफार्म के माध्यम से प्रमोट करे। इससे छोटे उद्योगों को बड़ा सहयोग प्राप्त होगा और किसानों को भी लाभ मिलेगा।
इस मौके पर औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन ने कहा कि फ्लिपकार्ट का यह ग्रोसरी सेंटर उत्तर प्रदेश में पहला और देश में छठां है। अभी दिल्ली, मुम्बई सहित बड़े-बड़े शहरों तक ही इसकी सेवाएं थी। उन्होंने कहा लखनऊ में इस सेंटर की स्थापना से आस-पास के नगरवासियों को भी आवश्यक वस्तुओं का बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर फ्लिपकार्ट के चीफ कारपोरेट आफीसर श्री रजनीश कुमार, ग्रोसरी के सीनियर वाइस प्र्रेसिडेंट श्री मनीष कुमार सहित उद्योग विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button